Home समाचार नौकरी लगाने के नाम पर तीन लाख की धोखाधड़ी

नौकरी लगाने के नाम पर तीन लाख की धोखाधड़ी

46
0
image description

तुमड़ीबोड़ क्षेत्र के अमलीडीह टप्पा का मामला
राजनांदगांव(दावा)
। तुमड़ीबोड़ चौकी क्षेत्र के अमलीडीह (टप्पा) निवासी एक युवक से नौकरी लगाने के नाम पर करीब तीन लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमलीडीह निवासी विजय कुमार देशलहरे पिता राजकुमार देशलहरे ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह विजली विभाग में संविदा कर्मी है। उसके पास 8653287230, 9140792028, 8583962416, 8582982234 नंबर के मोबाइल धारकों द्वारा उसे नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख 98 हजार 422 रूपये की ठगी की गई है। शिकायत में प्रार्थी ने बताया है कि विगत दो वर्ष पूर्व वह इंटरनेट के माध्यम से एप्लाई किया था अचानक उसे मोबाईल नंबर 8583962462 से उसके पास फोन आया और वेंटिग लिस्ट में नाम होने का हवाला देकर प्रोसेसिंग पूरा करने का झांसा देकर 24 किश्तो में कुल 2,98422 रूपये अपने खाते में आनलाईन ट्रांसफर नेट बैकिंग के माध्यम कराकर ठगी की गई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here