छोटे सटोरियों व जुआरियों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति में में जुटी पुलिस
राजनांदगांव (दावा)। इन दिनों आईपीएल क्रिकेट का जोर चल रहा है। आईपीएल क्रिकेट के नाम पर प्रदेश सहित जिले के कई जगहों पर हाईटेक सट्टा खिलाने का मामला सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शहर सहित जिले में भी आईपीएल क्रिकेट सट्टा का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। पुलिस अब तक ऐसे लोगों तक नहीं पहुंच पाई है। जिले की पुलिस छोटे सटोरिए और जुआरियों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति में लगी हुई है। पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई कर छोटे क्रिकेट के सटोरियों व ताश की पत्ती में जुआ खेलने वालों पर कार्रवाई करने की जानकारी दी जा रही है, लेकिन बड़े सटोरियों पर कार्रवाई शून्य है।
मोबाइल व लैपटॉप से हो रहा कारोबार
मिली जानकारी के अनुसार शहर के अंदर कुछ होटलों व प्राइवेट जगहों पर आईपीएल क्रिकेट का हाईटेक सट्टा चल रहा है। इसमें रोजाना लाखों रुपए के दांव चल रहे है। बावजूद इसके पुलिस अब तक एक भी मामला उजागर नहीं कर पाई है। बताया जा रहा है कि सटोरियों द्वारा होटलों व प्राइवेट जगहों से मोबाइल व लैपटॉप के जरिए लाखों का दांव खेला जा रहा है, लेकिन पुलिस को इनकी गतिविधियों की जानकारी नहीं मिल रही है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि सब कुछ जानकर भी पुलिस अनजान बनी हुई है।
पुलिस गश्त व कार्यप्रणाली पर सवाल
शहर में पिछले कुछ समय से अपराध के ग्राफ में काफी बढ़ोतरी हुई है। पिछले पखवाड़े भर में आपसी रंजिश के चलते दो युवकों की हत्या जैसे संगीन मामले सामने आए हैं। वहीं चोरी, जुआ, सट्टा व अन्य अपराध पर लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि शहर में बढ़ते हत्या, चाकूबाजी सहित अन्य अपराध को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा वर्तमान में जगह-जगह गश्त निकाली जा रही है। बावजूद इसके हाईटेक सट्टा को लेकर पुलिस गंभीर नहीं है। पुलिस सिर्फ चालान काटने व गश्त के नाम पर खानापूर्ति करने में लगी हुई है। पुलिस प्रशासन की अनदेखी की वजह से हाईटेक सट्टा का कारोबार फलफूल रहा है।
पुलिस हर तरह के अपराध पर रोक लगाने विशेष अभियान चला रही है और अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। हाईटेक सट्टा के मामले में भी पुलिस मुस्तैदी से नजर बनाकर रखी है। ऐसा कोई मामला चल रहा है तो वे लोग जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।