Home समाचार कान्फलूएंस कॉलेज में मना राष्ट्रीय हिंदी दिवस

कान्फलूएंस कॉलेज में मना राष्ट्रीय हिंदी दिवस

67
0

राजनांदगांव (दावा)। कान्फलूएंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं बेस्ट प्रैक्टिस सेल तथा हिंदी विभाग एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, राजनांदगांव के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर ‘हिंदी पखवाड़ा’ के अंतर्गत विविध प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, भाषण प्रतियोगिता विषय – वर्तमान परिपेक्ष में हिंदी की महत्ता एवं आवश्यकता, प्रश्नमंच के अंतर्गत लोकोक्ति, मुहावरे एवं कविता से संबंधित प्रश्नों द्वारा मंचन किया गया निबंध के माध्यम से विद्यार्थियों में हिंदी के प्रति सम्मान जागृत करने के उद्देश्य से किया गया विद्यार्थियों में हिंदी के महत्व को बढ़ाने और इसे हर क्षेत्र में प्रसारित करने के उद्देश्य से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से यूनियन बैंक ऑफ राजनांदगांव के शाखा प्रबंधक की मुख्य भूमिका है प्रतियोगिता में निबंध के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय उसी प्रकार भाषण के प्रथम गोल्डी देवांगन बी.कॉम.प्रथम द्वितीय ओम साहू (बी.ए.) तृतीय मयंक (बी.कॉम.) प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम समूह – विजमा, वेद प्रकाश, करण, हिना (बीसीए) मे विजेता रहे। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम प्रिया मानेकर (बी.एड.), द्वितीय-ज्योति रतलाम (बी.एड.) तृतीय रीमा, प्रमोद (बी.एड.) ने प्राप्त किया।
एन.एस.एस. (कार्यक्रम अधिकारी) प्रो. विजय मानिकपुरी ने बताया कि इन प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में एकता के सूत्र मजबूत करने हेतु विद्यार्थियों में हिंदी के प्रति सम्मान जागृत करने के उद्देश्य से किया गया जो विभिन्न स्तरों में संपन्न हुआ। प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने कहा कि मीडिया, फिल्म उद्योग, बैंक आदि क्षेत्रों में हिंदी की उपयोगिता बढ़ती जा रही है, इसी प्रकार से छात्रों में भी यह उपयोगिता बढ़े, प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। हिंदी पखवाड़ा के मुख्य अतिथि निलेश रामटेके (यूनियन बैंक ऑफ राज. के शाखा प्रबंधक) ने कहा कि हिंदी भाषा से कई रोजगार हमें मिलती है हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं है बल्कि 130 करोड़ से अधिक भारतीयों के लिए राष्ट्रीय पहचान का प्रतीक है।
महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि हिंदी देश के गौरव एवं सम्मान का विषय है और ऐसे आयोजन के माध्यम से हम सम्मान और गौरव स्थापित करने में सफल होंगे, सभी सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं।
यूनियन बैंक से आशुतोष सर, मयूरी मैडम, तिलकराम सर भी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रीति इंदौरकर (विभाग अध्यक्ष शिक्षा), श्रीमती मंजूलता साहू (आइ.क्यू.ए.सी. प्रभारी), राधे लाल देवांगन, कु.आभा प्रजापति, कु. ममता साहू, धनंजय साहू. उर्वशी कड़वे, गौतमा रामटेके सहित शिक्षा विभाग एवं स्नातक विभाग के विद्यार्थी तथा शिक्षकों का विशेष भुमिका रही। प्रतियोगिता में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा प्रतीक चिन्ह द्वारा अतिथियों के माध्यम से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here