Home छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप के पैनल संचालक की मौत, हैदराबाद में पुलिस को...

महादेव सट्टा एप के पैनल संचालक की मौत, हैदराबाद में पुलिस को देख तीसरी मंजिल से लगाई थी छलांग…

80
0

दुर्ग: पुलिस ने पिछले सप्ताह हैदराबाद में दबिश देकर ऑनलाइन महादेव सट्टा एप का पैनल चलाने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के दौरान महादेव सट्टा एप्प के पैनल संचालक सुजीत साव ने तीसरे माले से छलांग लगाई थी। पुलिस ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी पुष्टि एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की।

पैनल संचालक सुजीत साव पिता प्रमोद साव भिलाई के कैंप 1 का रहने वाला था। कार्रवाई के दौरान मृतक सुजीत को भी आरोपी बनाया गया था। बता दें कि पिछले सप्ताह एंट्री साइबर क्राइम यूनिट की टीम ने हैदराबाद में दबिश देकर ऑनलाइन महादेव सट्टा एप का पैनल चलाने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सभी आरोपी भिलाई के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटाप, मोबाइल समेत लाखों का लेखा-जेखा बरामद किया था।

हैदराबाद में पुलिस ने इस आरोपियों को किया था गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों में बी चंदू निवासी कैंप एक वृंदा नगर 18 नंबर रोड, अभिषेक वर्मा निवासी कुरुद ढांचा भवन जामुल भिलाई, हिमांशु चौहान निवासी कैंप 1 प्रगति नगर छावनी भिलाई, उदय निवासी कैंप 1, उमा पब्लिक स्कूल के पास थाना वैशाली नगर भिलाई, सुजीत साव निवासी कैंप १ भिलाई समेत एक नाबालिग शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here