Home छत्तीसगढ़ जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर शानदार जलसे का आयोजन…

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर शानदार जलसे का आयोजन…

68
0

राजनांदगांव: जरने इंद मिलादुनमों के मौके घर एक दिवसीय शानदार जलसे का आयोजन किया गया। के मूल जिसने मुस्लिम त्वरित समाज के मशहूर चलते आलिम अहमद नक्शबंदी साहब ने शिरकत की।

उपयोग पार्टी मूलन दय में एवं बद्देश्य हन्फी मस्जिद गोल बाजार व सीरतुन्नबी कमेटी मुस्लिम समाज के द्वारा समाज से 3 लोगों को अपने कार्य क्षेत्र पर समाज को गौरान्वित करने पर पुरुस्कृत किया गया। जिसमें नाहिद अख्तर जिन्होंने हाल ही में नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग एवं, वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जिसमें निकहत परवीन गे। खान जिन्हें पत्रकारिता में पोस्ट नांक निक, गाँव के निज साईन ग्रेजुएशन इन फोर्सेस की डिग्री प्राप्त कर गोल्डमेडल प्राप्त, जो वर्तमान में दावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ब्यूरो चीफ भी है।

गुलरेज गुल खान जिन्होंने नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किये हैं, उसे आज मुस्लिम समाज में इस्लामिक तौर तरीकों के साथ मोमेंटो एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। मुस्लिम समाज में अपनी एक अलग पल्क्त्वान बनाने वाले 3 जबाजों को सभी ने ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी। मुस्लिम समाज में आयोजित इस्तकबाल का यह कार्यक्रम जिसमें समाज में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ, ऐसे बालक बालिकाओं को देख समाज में एक प्रेरणा का काम करते हैं, जिससे बाकी बच्चे जो आने वाली पीढ़ी हैं वो सजग रहें, इस उपलब्धि के लिए समाज में सभी के द्वारा बधाइयों का तांता लगा रहा। मुस्लिम समाज में ऐसे सम्मानित कार्यक्रम जो के बच्चों के द्वारा किये जा रहे, वो प्रेरणादायक सिद्ध होते हैं। आने वाले समय में ऐसे आयोजन जो समाज को गौरान्वित करते हैं और भी भव्य रूप में किये जायेंगे, इस जलसे में बाहर से आये हुए लोग भी प्रेरित हो रहे हैं जैसे दुर्ग, भिलाई, रायपुर या अन्य क्षेत्रों में भी अपने समाज के बच्चों को आगे लाने उनकी हौसला अफजाई करने की बात कही जा रही है। इस कार्यक्रम में आलिम नक्शबंदी साहब, इमरान बीबा, सीरतुन्नबी कमेटी के सदर राजिक खान (राजा), शकील रिजवी, हफिज वारसी आफताब सहित हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here