Home छत्तीसगढ़ (राजनांदगांव)जिला अस्पताल में समस्याओं का अंबार,अस्पताल अधीक्षक ने रची मुख्यमंत्री को बदनाम...

(राजनांदगांव)जिला अस्पताल में समस्याओं का अंबार,अस्पताल अधीक्षक ने रची मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश

60
0

राजनांदगांव- अस्पताल की विभिन्न समस्याओं को लेकर मरीजों व उनके परिजनों के साथ छात्र नेता व जिला मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष ऋषि शास्त्री के नेतृत्व में सभी लोगों ने अस्पताल के अधीक्षक प्रदीप बेग का घेराव किया जिस पर अधीक्षक प्रदीप बैग के द्वारा मनगढ़ंत तरीके से टिप्पणी करते हुए अस्पताल की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पत्राचार किए जाने की बात कही जिस के संबंध में पत्राचार की छाया प्रति दिखाएं जाने की बात कहने पर अधीक्षक महोदय टालमटोल करते नजर आए, जिला अस्पताल में रक्त जांच किट,सीबीसी किट,रेबिस इंजेक्सन से लेकर 6 महीनों से विभिन्न समस्या बनी हुई है, साथ ही रेबीज इंजेक्शन भी नहीं है जिसपर सवाल उठाए जाने पर चीन से सप्लाई नहीं होने की बात कही गई व इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा फंड नहीं दिए जाने का भी खुलासा हुआ तथा जब उनसे संबंधित विभाग व अधिकारियों से पत्राचार की छाया प्रति दिखाए जाने इंकार कर दिया गया।

उठाया सवाल कहा कि स्वस्थ मंत्री तक संबंधित अधिकारियों ने क्यों नही गिनाई समस्या-

छात्रनेता ऋषि शास्त्री व महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले 6 महीनों से समस्या बरकरार रहने की बात अधीक्षक ने स्वीकारते हुए हल व समाधान निकालने का मौजूद छात्र नेताओं को आश्वासन दिया तब छात्र नेताओं ने साफ तौर से कड़ी आवाज में कहा कि हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री माननीय टीएस सिंह देव जी राजनांदगांव स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं को लेकर वाह निराकरण जानने मेडिकल अस्पताल भी पहुंचे थे तो उन तक यह सभी बात क्यों नहीं रखी गई ऐसा सवाल अधीक्षक बैग से पूछा गया तब बैग ने जवाब देते हुए कहा कि हमने अपने अधिकारियों को बात बताई थी अब समस्या का हल क्यों नहीं हो नहीं हुआ इसकी जानकारी मुझे नहीं है।

अस्पताल फंड की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुचे जिला अध्यक्ष-

प्रदीप बैग की बयान बाजी व अस्पताल फंड को लेकर छात्र नेताओं ने जिला कार्यालय भी कलेक्टर से मिलने के लिए गए, कलेक्टर किसी दौरे में थे जिसके बाद छात्र नेता अपर कलेक्टर ओंकार यदु के दफ्तर में पहुंचे दफ्तर में पहुंचकर अपर कलेक्टर के समक्ष इन सभी बातों को विधिवत तौर से रखा अपर कलेक्टर ने सीधे तौर से कह दिया कि यह सभी बातें कलेक्टर व अधीक्षक बैग के आधीन हैं और मैं इस बात को लेकर कलेक्टर महोदय से चर्चा करूंगा व अनर्गल बयान बाजी निश्चित ही शर्मनाक है कागज व दस्तावेजों की जानकारी भी कलेक्टर महोदय के पास होगी, निश्चित ही छात्र नेताओं के द्वारा बताई गई समस्या गंभीर है वह जनहित का मामला भी है इस पर कार्यवाही होगी।

15 साल विपक्ष में रह कर खुद दिए है ज्ञापन अब सरकार हमारी है सीधे हो कार्यवाही-

युवा कांग्रेस नेता सौरभ मिलिंद व एनएसयूआई नेता अमर झा ने आवेदन व ज्ञापन ना देना देने की बात तो लेकर अपर कलेक्टर से कह दिया कि पिछले 15 सालों में कांग्रेसी व छात्र संगठन नेक कई ज्ञापन वह आवेदन दिए हैं अब सरकार हमारी है और हम अपनी सरकार को बदनाम होने नहीं देंगे साथ ही मरीजों का भी ख्याल कांग्रेस के लिए सर्वोपरि है अधिकारी अपने अधिकार से भाग नहीं सकते वे जनता के नौकर हैं और हम जनता के सेवक हम अपना अधिकार व कार्यक्षेत्र अच्छी तरह समझते हैं और हम उसी दायरे में रहकर के कार्य कर रहे हैं ।

सुधार को लेकर दिया अल्टीमेटम,जाएंगे सीएम तक-

7 दिन के अंदर समस्या नहीं सुधरी तो सीधे सीएम से इस मामले में शिकायत होनी तय है साथ ही जांच कमेटी को लेकर भी आलाकमान से इस मामले में चर्चा करने की बात मौजूद नेताओं ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here