Home समाचार बालोद: अपहरण कर युवती से दुष्कर्म, 4 पर केस दर्ज, जबरदस्ती दुर्ग...

बालोद: अपहरण कर युवती से दुष्कर्म, 4 पर केस दर्ज, जबरदस्ती दुर्ग के मंदिर में शादी कर वारदात को दिया अंजाम…

48
0

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बंधक बनाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे धर्म वाले कथित पति के साथ उसके माता-पिता और दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की ने बताया कि जिशान खान नाम के युवक ने फोन कर परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती दुर्ग ले जाकर दुर्गा मंदिर में पहले शादी की. उसके बाद युवक ढाबा ले गया, जहां उसके दोस्त ने उससे छेड़छाड़ की, जिसका विरोध करते हुए लड़की ने दोस्त की चप्पल से पिटाई की.

इसके बाद जिशान खान उसे अपने घर ले गया, जहाँ अंधेरे कमरे में रखकर युवक और उसके पिता ने लगातार दुष्कर्म किया. तीन दिनों के दौरान लड़की को खाना तक नहीं दिया गया, यहां तक की बीएमओ के तौर पर पदस्थ युवक की मां ने उसके साथ मारपीट की. इस बीच घर में किसी के भी मौजूद नहीं रहने पर काम वाली बाई के फोन के जरिए युवती ने अपने पिता को बंधक बनाए जाने की सूचना दी.

युवती की जानकारी मिलने पर उसके परिजनों और विश्व हिन्दू परिषद के लोगों ने उसे छुड़ाया. युवती की खराब हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में अर्जुन्दा पुलिस ने आरोपी युवक, उसके माता-पिता और दोस्त के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here