Home छत्तीसगढ़ यूपीएससी-पीएससी की कोचिंग के नाम पर 18 लाख की ठगी, कौटिल्य एकेडमी...

यूपीएससी-पीएससी की कोचिंग के नाम पर 18 लाख की ठगी, कौटिल्य एकेडमी के डायरेक्टर पति-पत्नी पर FIR दर्ज…

34
0

रायपुर। यूपीएससी-पीएससी की कोचिंग के नाम पर ढेड़ दर्जन छात्रों से 18 लाख की ठगी करने वाले डायरेक्टर पति-पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सरस्वती नगर थाने में पीड़ित छात्रों ने कौटिल्य एकेडमी के डायरेक्टर पवन टांडेश्वर और उनकी पत्नी रूबी मजूमदार पर ठगी का आरोप लगाया है। बच्चों का आरोप है कि कोचिंग में पढ़ाई के लिए उन्होंने पैसे इकट्ठा कर कोचिंग में फीस जमा की थी, लेकिन डायरेक्टर इन पैसों को लेकर फरार हो गये है।

दरअसल, ढेड़ दर्जन बच्चों ने कौटिल्य एकेडमी के डायरेक्टर और उनकी पत्नी के खिलाफ सरस्वती नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। छात्रों ने पुलिस को बताया कि डायरेक्टर पवन टांडेश्वर और उनकी पत्नी रूबी मजूमदार ने यूपीएससी-पीएससी की तैयारियों के लिए कोचिंग एकेडमी शुरू की थी। लगभग ढेड़ दर्जन बच्चों ने एडमिशन के नाम पर टोटल 18 लाख रूपये जमा किये थे। लेकिन बीच में ही डायरेक्टर ने कोचिंग संस्था को शिफ्टिंग के नाम पर क्लास बंद कर दिए।

बच्चे कोचिंग खुलने का इंतेजार करते रहे। कुछ दिन बीत जाने के बाद भी जब कोचिंग संस्था शुरू नहीं हुई तो उन्होंने डायरेक्टर से संपर्क किया। पति-पत्नी ने बच्चों को कुछ दिनों तक अपनी बातों में उलझा कर रखा। इसके बाद दोनों पति-पत्नी बच्चों के नंबरों को ब्लैक लिस्ट कर फरार हो गये। बच्चे खुद को ठगा महसूस कर इसकी शिकायत सरस्वती नगर थाने में दर्ज करवाये है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर डायरेक्टर और उसकी पत्नी की तलाश कर रही है।

बताया ये भी जा रहा है कि एकेडमी में पढ़ाने वाले फैकल्टी की सैलरी चेक में दी गई थी। जब चेक को बैंक में लगाया गया तो साइन मैच नहीं होने से चैक भी बाउंस हो गया। इस मामले में फैकल्टी ने भी अपराध दर्ज कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here