Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव: विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल कराएगा त्रिशूल दीक्षा तुमडीबोड मे हुई...

राजनांदगांव: विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल कराएगा त्रिशूल दीक्षा तुमडीबोड मे हुई बैठक संपन्न…

22
0

राजनांदगांव – विहिप, बजरंग दल के व्दारा त्रिशूल दीक्षा का भव्य आयोजन किया जाएगा,
जिसमें देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा की शपथ दिलाई जाएगी, यह त्रिशुल दीक्षा धर्मांतरण, लव जिहाद, गोवंश हत्या को समाप्त करने और मठ मन्दिरों की सुरक्षा के लिए और हिन्दू समाज को जागृत करने के उद्देश्य से दी जाती है। पूरे जिले से हजाओ चुने हुए विशेष बजरंगदल के कार्यकर्ताओं का त्रिशूल दीक्षा सम्पन्न कराया जाना है।

तुमडीबोड बैठक में मुख्य रूप से विश्वहिंदू परिषद के जिला मंत्री अनूप श्रीवास, बजरंगदल जिला संयोजक सुनील सेन, नगर मंत्री बाबा जी, ग्राम सरपंच टीकम पटेल जी, के साथ साथ आस पास खंड के विहिप, बजरंगदल के पदाधिकारी राजा साहू, सुदर्शन साहू, मनीष सार्वा, मनीष साहू, रमेश साहू, नोहर साहू, मिलाप साहू, शुभम कन्नोजे, मनेश वर्मा, मनीष साहू दुष्यंत साहू तुलसी साहू, मोनू साहू, टीकम पटेल, मुकेश सिंन्हा, सौरभ सिंन्हा और हिन्दुजन भारी संख्या में उपस्थित रहे और उपस्थित बजरंगियों ने मातृभूमि, हिंदू बहनों के साथ साथ, धर्म के तीन आधार स्तंभ गौ, गंगा और गीता की रक्षा का करने और त्रिशुल दीक्षा को सफल बनाने संकल्प लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here