Home छत्तीसगढ़ गुरु घासीदास जी की पुजा अर्चना कर विहिप, बजरंग दल ने मनाया...

गुरु घासीदास जी की पुजा अर्चना कर विहिप, बजरंग दल ने मनाया जयंती…

11
0

राजनांदगांव – विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा शहर के जी,ई, रोड स्थित सतनाम भवन मे बने बाबा गुरु घासीदास जी के मन्दिर मे स्थित चरण पादुका पर माल्यार्पण कर बाबा जी की आरती उतारी गयी और पुष्प अर्पित कर गुरुजी की जय जयकार किया गया, इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् के विभाग मंत्री अरुण कुमार गुप्ता ने कहा की समाज को सही दिशा देने वाले और सत्य,अहिंसा, दया ,करुणा और सामाजिक समरसता के संदेश वाहक,संपूर्ण मानव समाज के पथ प्रदर्शक और सभी मनुष्य को एक समान मानने वाले बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती हमे बहुत बडा संदेश देती है, बाबा जी ने सामाजिक समरसता का बहुत बडा संदेश दिया है मानव-मानव मे कोई भेद नही सारे,मनुष्य एक ही ईश्वर कि संतान है, उन्होने कहा की सत्य ही ईश्वर है,और ईश्वर ही सत्य है का बाबाजी ने ज्ञान देकर समाज का उत्थान किया गुरु घासीदास बाबा का ज्ञान सारे समाज के लिए अनुकरणीय है।

इस मौके पर सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष युवराज ढीरहेर, महामंत्री कमल लहरे, कोषाध्यक्ष संजू बंजारे, संरक्षण अमित देशलहरे एवं युवा प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष गुलाब चांदेले व अन्य समाज प्रमुख भी उपस्थित रहे। वही विश्वहिंदू परिषद के विभाग मंत्री अरुण गुप्ता, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, सम्पर्क प्रमुख लालमुनाई सिंग, नगर अध्यक्ष योगेश बागड़ी, बजरंगदल जिला संयोजक सुनील सेन, नगर मंत्री बाबा जी, नगर उपाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल, अखिलेश गुप्ता, नगर सयोजक प्रिंस प्रशान्त हाथीबेड, अखाड़ा प्रमुख भावेश निर्मलकर, मातृशक्ति संयोजिका अंजली वाडेकर, बुलबुल श्रीवास, चित्रा महिलांगे, तनुजा(मीतू) महिलांगे अमन शर्मा की उपस्थिति रही। यह जानकारी सुनील सेन व्दारा दी गयी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here