Home ई-पेपर Rajnandgaon Nikay Chunav EXIT POLL 2025 : किसे मिलेगी राजनांदगांव के मेयर...

Rajnandgaon Nikay Chunav EXIT POLL 2025 : किसे मिलेगी राजनांदगांव के मेयर की सीट ? DAWA NEWS के एग्जिट पोल से हुआ खुलासा

289
0

रायपुर/राजनांदगांव: Rajnandgaon Nikay Chunav EXIT POLL 2025, छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग आज संपन्न हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 4 बजे तक 68% वोटिंग हो चुकी है। 64.06% पुरुष, 67.08% महिला और 9.99% अन्य लोगों ने मतदान किया है।प्रदेश के 10 नगर निगमों में मतदान हुआ। इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं। इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान हुआ। सभी निकायों के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। लेकिन इसके पहले प्रदेश के सबसे लोकप्रिया टीवी चैनल IBC24 ने अपने एग्जिट पोल में शहर सरकार का अनुमान लगाया है। इसके पहले हम आपको बता दें कि यह सर्वे हमने ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड पर आयोजित किया था, इन्ही आंकड़ों के आधार पर हम आपको नगरीय निकाय चुनाव का एग्जिट पोल दिखा रहे हैं इस खबर में हम राजनांदगांव में आने वाले समय में किसकी सरकार बन सकती है यह बता रहे हैं। राजनांदगांव में भाजपा ने मधुसूदन यादव को और कांग्रेस ने निखिल द्विवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया है। इन्ही दो प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।हम आपको बता दें कि एग्जिट पोल के मुताबिक राजनांदगांव में भाजपा की शहर सरकार यानि मेयर बनने जा रहे हैं। सर्वे के मुताबिक 70.06 प्रतिशत लोग मधुसूदन यादव को मेयर बना रहे हैं। वहीं मात्र 29.04 प्रतिशत लोग निखिल द्विवेदी को अपना महापौर बनते देख रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here