Home देश हाईवे टोल पर कितनी लंबी हो जाए लाइन तो नहीं लगता टैक्स!...

हाईवे टोल पर कितनी लंबी हो जाए लाइन तो नहीं लगता टैक्स! NHAI ने बताया नियम, 2 प्लाजा के बीच जरूरी है खास दूरी

192
0

टोल प्लाजा पर कुछ खास श्रेणी के लोगों को टैक्स देने की जरूरत नहीं होती है. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि एक आम आदमी भी बगैर भुगतान के आगे बढ़ सकता है तो आपको विश्वास नहीं होगा. हालांकि, ये संभव है. एनएचआई (NHAI) के एक पुराने ट्वीट के मुताबिक, एक खास परिस्थिति में वाहन चालक बगैर टोल टैक्स दिए आगे निकल सकता है. एनएचएआई कहता है कि अगर टोल से वाहनों की लाइन 100 मीटर तक लंबी बन गई है तो उसके बाद के वाहन बगैर टैक्स दिए वहां से निकलने के अधिकारी हैं.

एनएचएआई ने 2021 में किए एक ट्वीट में कहा है कि हर भुगतान लेने के लिए अधिकतम समय 10 सेकेंड निर्धारित किया गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह भी तय किया गया है कि पीक आवर्स में भी टोल पर लगी लाइन 100 मीटर से लंबी नहीं हो सकती है. इसके लिए हर टोल लेन में बूथ से 100 मीटर की दूरी पर एक पीली पट्टी खींची जाती है. जैसे ही गाड़ियों की लाइन इस रेखा से बाहर निकलने लगती है टोल को फ्री कर दिया जाता है. जैसे ही लाइन 100 मीटर के अंदर आ जाती है टोल टैक्स दोबारा वसूला जाने लगता है.

टोल प्लाजा पर कुछ खास श्रेणी के लोगों को टैक्स देने की जरूरत नहीं होती है. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि एक आम आदमी भी बगैर भुगतान के आगे बढ़ सकता है तो आपको विश्वास नहीं होगा. हालांकि, ये संभव है. एनएचआई (NHAI) के एक पुराने ट्वीट के मुताबिक, एक खास परिस्थिति में वाहन चालक बगैर टोल टैक्स दिए आगे निकल सकता है. एनएचएआई कहता है कि अगर टोल से वाहनों की लाइन 100 मीटर तक लंबी बन गई है तो उसके बाद के वाहन बगैर टैक्स दिए वहां से निकलने के अधिकारी हैं.

एनएचएआई ने 2021 में किए एक ट्वीट में कहा है कि हर भुगतान लेने के लिए अधिकतम समय 10 सेकेंड निर्धारित किया गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह भी तय किया गया है कि पीक आवर्स में भी टोल पर लगी लाइन 100 मीटर से लंबी नहीं हो सकती है. इसके लिए हर टोल लेन में बूथ से 100 मीटर की दूरी पर एक पीली पट्टी खींची जाती है. जैसे ही गाड़ियों की लाइन इस रेखा से बाहर निकलने लगती है टोल को फ्री कर दिया जाता है. जैसे ही लाइन 100 मीटर के अंदर आ जाती है टोल टैक्स दोबारा वसूला जाने लगता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here