Home देश 2-3 सप्ताह में चाहिए 1 साल की एफडी वाला रिटर्न, इन शेयरों...

2-3 सप्ताह में चाहिए 1 साल की एफडी वाला रिटर्न, इन शेयरों पर लगा दें दांव, धूमधाम से मनेगी दिवाली

89
0

अगर आप शेयर बाजार में कम अवधि में बेहतर रिटर्न पाने के लिए निवेश के मौके ढूंढ रहे हैं तो इस दिवाली तक 3 शेयर आपको 20 फीसदी तक का दमदार रिटर्न दे सकते हैं.हम जिन 3 स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं वे ऑटो, इंफ्रा और ब्रोकिंग सेक्टर से हैं. मार्केट एक्सपर्ट को ये तीनों शेयरों टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिखाई दे रहे हैं और मौजूदा भाव पर खरीदी पर अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं.

डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) के शेयर में तेजी का रुख बना हुआ है. डेली चार्ट पर यह शेयर एक प्राइस ब्रेकआउट शो कर रहा है, जिससे ऐसा लगता है कि इस शेयर में और तेजी आने की उम्मीद है. ऐसे में 2-3 हफ्ते के अंदर सीडीएसल के शेयर 1670 रुपये के स्तर तक पहुंच सकते हैं. मौजूदा भाव 1391 रुपये हैं और 1330 रुपये का स्टॉपलॉस लगाकर इसमें खरीदी की जा सकती है.

दिखा रहे हैं. पहले 1,545 रुपये का स्तर इस शेयर के लिए बड़ा प्रतिरोध था, लेकिन अब सपोर्ट लेवल में बदल गया है. टीवीएस मोटर के शेयर में 1735 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदी की जा सकती है. इस शेयर का मौजूदा भाव 1598 रुपये है. निवेश के बाद 1529 रुपये का स्टॉपलॉस लगाकर चलें

हाई के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है. विदनयन सावंत के अनुसार, रेमको सीमेंट का शेयर टेक्निकल चार्ट पर अच्छी मजबूती दिखा रहा है. ऐसे में इस स्टॉक में 1130 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं. मौजूदा भाव 999 रुपये है, 935 रुपये का स्टॉपलॉस लगाकर इसमें खरीदी की जा सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here