Home देश गंगाराम के डॉक्टरों ने किया चमत्कार, पुरुष को लगाएं ब्रेड डेड महिला...

गंगाराम के डॉक्टरों ने किया चमत्कार, पुरुष को लगाएं ब्रेड डेड महिला के हाथ

43
0

मेडिकल साइंस सच में चमत्कारों की दुनिया है. मौत के मुंह में जाते लोगों को नया जीवन मिल रहा है, अंग विहीन लोगों को नए अंग मिल रहे हैं. ऐसा ही एक कारनामा नई दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने किया है. यहां डॉक्टरों ने बिना हाथ वाले एक युवक को नए हाथ देकर उसके जीवन में नई उमंगों का संचार किया है. डॉक्टरों ने ब्रेड डेड महिला के हाथ काटकर एक युवक को लगाने में कामयाबी पाई है.

45 वर्षीय एक युवक के ट्रेन दुर्घटना में दोनों हाथ कट गए थे. गंगाराम हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने वर्षीय ब्रेन डेड महिला के दोनों हाथ काटकर उस युवक को लगा दिए. और हाथों का यह प्रत्यारोपण पूरी तरह से सफल रहा है. ब्रेन हेमरेज की शिकार महिला के अंगदान से यह संभव हो पाया है. महिला ने आंखों को भी अन्य मरीजों को लगाई जाएंगी. 12 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद डॉक्टर नांगलोई के युवक के दोनों हाथ लगाने में कामयाब हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here