Home छत्तीसगढ़ ओवरटेक से भड़के तीन युवकों ने पति की बेदम पिटाई कर, कार...

ओवरटेक से भड़के तीन युवकों ने पति की बेदम पिटाई कर, कार और नगदी लेकर फरार…

98
0

राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर के चौपाटी में एक कार में सवार दंपत्ति के ओवरटेक करने से भड़के तीन युवकों ने पति की बेदम पिटाई कर दी, वहीं उनकी कार और नगदी लेकर फरार हो गए। लूट की खबर के बाद पुलिस ने सरगर्मी के साथ खोजबीन शुरू की। तीनों आरोपी देर रात पुलिस की गिरफ्त में आ गए। बसंतपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक दशहरा पर्व पर स्थानीय तलसीपुर के रहने वाले विजय कश्यप अपनी पत्नी धनेश्वरी कश्यप को लेकर कार में चौपाटी पहुंचे थे। इस दौरान एक स्कार्पियो को कश्यप ने ओवरटेक किया। इस बात से चिडक़र स्कार्पियो में सवार जितेश मेश्राम, रितेश गुप्ता और डिकेश साहू ने आगे जाकर दंपत्ति की कार को रोका। तीनों ने कार में पति की जमकर धुनाई कर दी। उस दौरान बगल सीट में पत्नी मदद के लिए आवाज लगाती रही। मारपीट के बाद आरोपियों ने दंपत्ति की कार लेकर फरार हो गए। लूट की घटना की खबर के बाद पुलिस ने सघन खोजबीन की। तीनों आरोपी को पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है। वहीं कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि दंपत्ति ने 20 हजार नगद और एक तोला सोने की चैन तथा एक मोबाइल लूटने का पर आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि जहां घटना हुई है, वह इलाका राजनांदगांव शहर के व्यस्त इलाकों में से एक है। ऐसे में आरोपियों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। तीनों आरोपी नशे में चूर थे।

इस संबंध में बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here