Home छत्तीसगढ़ महरूमखुर्द में रात्रि कालीन भव्य रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता 30 को…

महरूमखुर्द में रात्रि कालीन भव्य रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता 30 को…

33
0
ठेलकाडीह l समीप ग्राम महरूमखुर्द में दीपावली के अवसर पर नव युवा समिति एवं ग्राम वासियों के संयुक्त तत्वाधान में रात्रिकालिन भव्य रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्टूबर को रखा गया है l  समिति के अध्यक्ष बलित वर्मा, दीपक साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में सामूहिक,  युगल एवं एकल रिकॉर्डिंग डांस के लिए पुरस्कार रखा गया है सामूहिक में प्रथम पुरस्कार 7000 द्वितीय 4000 क्रमश 3000, 2000, 1000 रखा गया है l इसी प्रकार युगल डांस में 3000, 2000, 1000, 700 एव एकल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2000, 1000, 700 ओर 500 पुरस्कार की राशि रखा गया है l समिति के त्रिलोखी वर्मा, गुलाबचंद वर्मा , पंकज वर्मा ने जानकारी दिया कि  रिकॉर्डिंग प्रतियोगिता में आवाज के जादूगर ग्राम धीरी निवासी भूपेन्द्र निषाद मंच संचालन करेंगे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here