Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिले के rss प्रमुख प्रेमप्रकाश सिंघल की कार हादसे में मौके...

राजनांदगांव जिले के rss प्रमुख प्रेमप्रकाश सिंघल की कार हादसे में मौके पर ही मौत…

61
0

राजनांदगांव। बालोद के देवरीबंगला के पास आज दोपहर 1-30 बजे के लगभग सोमवार कार और मेटाडोर में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार राजनांदगांव निवासी विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रेमप्रकाश सिंघल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं मेटाडोर चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवरीबंगला थाने  से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव निवासी प्रेम प्रकाश (सिंघल) उम्र 62 साल अपनी कार चलाते हुए बालोद की ओर जा रहे थे।

वहीं मेटाडोर चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवरीबंगला थाने  से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव निवासी प्रेम प्रकाश (सिंघल) उम्र 62 साल अपनी कार चलाते हुए बालोद की ओर जा रहे थे।

इसी बीच देवरीबंगला थाने के सामने ही यह दुुर्घटना हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सीजी 08 वाय 4561 के मेटाडोर से टकराने के बाद परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि घटना लगभग 1.30 बजे के आसपास की है। शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

बताया जाता है कि श्रीसिंघल हरिमंदिर रथ का उदघाटन करने के बाद बालोद के लिये रवाना हुये थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here