Home विदेश लड़की से कैब में अश्लील हरकत कर बोला ड्राइवर- मसाज ले लो...

लड़की से कैब में अश्लील हरकत कर बोला ड्राइवर- मसाज ले लो मुझसे

70
0

ये इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला ऑस्ट्रेलिया की राजधानी मेलबर्न का है जहाँ नाइट आउट के बाद एक 22 साल की लड़की अपने दो दोस्तों के साथ उबर कैब से घर लौट रही थी. लेकिन जब दोनों दोस्त कैब से उतर गए और स्टीफनी कैब में अकेली पड़ गई तो ड्राइवर ने उनके साथ यौन शोषण किया. मंगलवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने सिर्फ जुर्माना लगाकर ड्राइवर को छोड़ दिया. ये मामला ऑस्ट्रेलिया की राजधानी मेलबर्न का है.

जानकारी के मुताबिक बताते चले पीड़ित लड़की स्टीफनी ने उबर ड्राइवर वेन्खट सूरी को जेल की सजा नहीं सुनाए जाने पर दुख जताया है. एक कोर्ट ने ड्राइवर को दोषी तो करार दिया, लेकिन बिना जेल की सजा सुनाए सिर्फ 4.3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. घटना पिछले साल घटी थी. घटना के बाद उबर ने ड्राइवर को कंपनी से निकाल दिया.

आगे बताते चले पीड़ित लड़की ने कहा की दरिन्दे ने आसान टार्गेट समझकर देर रात में हमला किया था. इतना ही नहीं, ड्राइवर ने उन्हें कैब से उतरते वक्त मसाज की पेशकश भी की थी. स्टीफनी ने कहा कि उन्होंने ड्राइवर को लगातार मना किया, लेकिन वह जबरदस्ती उन्हें छूने लगा और छेड़छाड़ की. उन्होंने कहा कि घटना के दौरान उनका शरीर ठंडा पड़ गया था. उधर, आरोपी ड्राइवर वेन्खट ने दोषी करार दिए जाने के फैसले के बाद अपील करने की कोशिश भी की. वह पिछले 4 साल से उबर कैब चला रहा था और घटना से पहले तक ऐप पर उसकी रेटिंग अच्छी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here